20 February 2021 11:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रविवार सुबह बीकानेर के एक बड़े क्षेत्र में साढ़े तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। कटौती पूगल रोड़ 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव हेतु की जा रही है। कटौती समय सुबह 8 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा।
इसके तहत सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर, सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर
विश्ववकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान,चौंखूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड़, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धरम कांटा, ट्यूबवेल न.5, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊ जी मंदिर रोड़, चुनगरान मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेली वाड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कसाइयों की बारी, मीट मार्केट, नत्थूसर बास, नया शहर थाना, माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती,रेलवे वर्क शॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटी आर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे,बांग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मंडी, चुंगी चौक, जैसलमेर रोड़, नाल रोड़, अंसल कॉलोनी,कृष्णा विहार,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जलु जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वेलियंट स्कूल, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, ऊन मंडी,पूगल रोड़ ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रामपुरा बाय पास, रंगोली फैक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न. ( 1-20), कबीर आश्रम, ओडों का मोहल्ला, रेलवे वर्क शॉप, गली न. 23, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर सेड डी--1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ बगेची सेक्टर एफ, डी. सी, मुरलीधर व्यास कॉलोनी. बहानी की बाड़ी, भूत नाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारों की शमशान, करमीसर रोड़, गजनेर रोड़, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पेट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इण्ड. एरिया बीछवाल आदि क्षेत्रों की बत्ती गुल रहेगी।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
28 September 2020 12:13 AM
