15 March 2020 06:01 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज सुबह अपने ही ऊंट का शिकार बने ऊंट मालिक करमीसर निवासी भंवरलाल जाट का शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। यह हादसा इतना भयावह था कि देखने वाले अभी भी स्तब्ध हैं। नयाशहर थाना क्षेत्र की रेलवे कॉलोनी में भंवरलाल माल लादकर निकला था, इसके कुछ देर बाद लोगों ने उसका धड़ व सर अलग-अलग ऊंट के आगे पड़ा देखा। वहां मौजूद लोगों की शव के समीप जाने की हिम्मत नहीं हुई। नयाशहर थानाधिकारी गुरू भूपेंद्र मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लिया। वहीं सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि ऊंट ने किस कारण अपने मालिक को काटा, यह रहस्य बना हुआ है। भंवरलाल के परिजनों का कहना है कि उनका ऊंट तो बहुत ही सीधा है। उल्लेखनीय है कि ऊंट ने भंवरलाल की गर्दन पर इस तरह हमला किया की सर गर्दन से अलग हो गया। वहीं एक पैर भी घुटने से नीचे चबाया हुआ मिला।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
13 October 2020 04:51 PM
