28 October 2025 02:59 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी एआईसीटी –एटीएएल प्रायोजित छह दिवसीय ऑनलाइन फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम 10 से 15 नवंबर 2025 तक होगा। यह विश्वविद्यालय की सतत और हरित विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है
यह कार्यक्रम ग्लोबल यूनिवर्सिटी द्वारा एडवांसिंग सस्टेनेबिलिटी ट्राउट एंड प्रैक्टिसेज विषयों पर आयोजित होगा। यह एएफडीपी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एलेक्ट), नई दिल्ली के तत्वाधान में अकादमी द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों, शोधकर्ताओं और पेशेवरों को हरित अर्थव्यवस्था, सतत विकास नवाचार और नीतिगत पहलुओं से संबंधित नवीनतम ज्ञान और कौशल प्रधान करना है।
छह दिवस के इस कार्यक्रम में देशभर के विशेषज्ञ, शिक्षाविद् एवं नीति निर्माताओं द्वारा सतत विकास, हरित वित, परिपत्र अर्थव्यवस्था एवं पर्यावरणीय नवाचारों पर व्याख्यान एवं विचार–विमर्श किए जाएंगे।
आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी सदैव शिक्षकों के व्यवसायिक विकास और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध रही है।
RELATED ARTICLES
 
        				03 January 2024 10:51 PM
 
           
 
          