25 October 2020 02:48 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मर्डर केस के बाद लगाए गए नयाशहर थाने के नये थानाधिकारी का स्वागत तीन चोरियों व एक छीना-झपटी के मुकदमे से हुआ। 24 अक्टूबर को दिनदहाड़े चार वारदातें हुईं। जिनमें दो मोटरसाइकिल चोरी, एक बैग मय मोबाइल चोरी व एक स्वर्ण आभूषण छीनने की वारदात थी। पुलिस के अनुसार मुक्ताप्रसाद निवासी जीवणराम जाट ने आरोप लगाया है कि 24 अक्टूबर की रात आठ बजे मूलाराम, विजय सारण व अन्य पांच सात उसके घर में घुस गये। आरोपियों ने परिवादी के साथ मारपीट की व सोने का कड़ा निकाल कर ले गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452,382,323,341 व 143 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरा मुकदमा अन्त्योदय नगर निवासी झंवरलाल सुथार ने दर्ज करवाया है। झंवर लाल की बाइक 23 अक्टूबर की सुबह घर के आगे से चोरी हो गई। वहीं तीसरा मुकदमा नत्थूसर गेट निवासी श्यामसुंदर किराडू ने दर्ज करवाया है। परिवादी की बाइक 21 अक्टूबर की सुबह दस बजे उसके घर के आगे से चोरी हो गई। दोनों मामले धारा 379 भादंसं के तहत दर्ज कर लिए गए हैं। वहीं चौथा मुकदमा रानीसर बास निवासी आयुष गहलोत ने दर्ज करवाया है। परिवादी का बैग डूडी पेट्रोल पंप के पास से चोरी हो गया। वह टैक्सी में था, जहां से अज्ञात ने उसका बैग चुरा लिया। बैग में रूपए, मोबाइल व जरूरी कागजात थे। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 भादंसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच सउनि सुमन को दी गई है। बता दें कि नयाशहर थाना क्षेत्र में सर्वाधिक अपराध दर्ज होते हैं। पिछले दो-तीन माह में इस थाना क्षेत्र में गोली लगने से दो जान जा चुकी है। अब देखना यह है कि नये थानाधिकारी फूलचंद शर्मा अपराध पर नियंत्रण कर पाते हैं या हालात वही ढ़ाक के तीन पात वाले रहते हैं।
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
10 March 2021 03:18 PM
