04 January 2024 05:20 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। महज 27 दिनों में बीकानेर पुलिस विभाग में एक और मौत हो गई है। कांस्टेबल आशुदास के बाद अब कांस्टेबल 37 वर्षीय नितेश कुमार पुत्र महिपाल सिंह की ट्रेन से टकराने से मौत हो गई। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का माना जा रहा है। पुलिस के अनुसार 2006 बैच का कांस्टेबल नितेश लंबे समय से बीकानेर के अलग अलग थानों में तैनात रहा। पिछले 5-6 माह से वह पुलिस लाइन में था। वहीं कुछ दिनों से उसकी ड्यूटी अनाज मंडी के गार्ड के रूप में थी। नितेश शादीशुदा था, उसके दो संतानें बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार घटना बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र से आगे भेड़िया फार्म के पास की है। जहां दोपहर सवा एक बजे दिल्ली से बीकानेर आई दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन से टकराने से नितेश की मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। नितेश के शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें कि सूचना पर असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादारों ने शव को पीबीएम पहुंचाया।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
28 July 2021 03:06 PM
