24 January 2022 11:29 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सोमवार की सुबह बीकानेर के लिए राहत की ख़बर लाई है। आज आई पहली रिपोर्ट में 72 पॉजिटिव आए हैं। जबकि पिछले कई दिनों से सुबह की रिपोर्ट में 124 से 300 तक पॉजिटिव मिले। ऐसे में ये बड़ी राहत बीकानेर के लिए होगी। हालांकि शाम की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अतिरिक्त कम पॉजिटिव आने का एक कारण रविवार को कम सैंपलिंग होना भी है। ऐसे में मंगलवार की रिपोर्ट ही वास्तविक स्थिति बयां करेगी।
आज आए पॉजिटिव में श्रीडूंगरगढ़, नौरंगदेसर, नगरीय क्षेत्र के रानी बाज़ार, जेएनवीसी, पवनपुरी सहित विभिन्न कॉलोनियों से हैं। यात्रा कर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोग भी पॉजिटिव मिले हैं। देखें सूची
RELATED ARTICLES
 
        				19 December 2020 10:48 PM
 
           
 
          