20 January 2022 03:48 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। किशनलाल ज्वैलर्स की तेलीवाड़ा स्थित दुकान पर एक युवती से विवाद होने की ख़बर है। सूचना पर कोतवाली थाने के एएसआई भानीराम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि एक युवती के सिर पर चोट लगी है। मारपीट होने की बात सामने आ रही है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          