01 December 2023 12:21 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रतिबंध हटने के साथ ही राजस्थान में एग्जिट पोल आ गए हैं। अधिकतर एग्जिट पोल राजस्थान में बीजेपी को सत्ता में ला रहे हैं। यानी राजस्थान में परिवर्तन का दावा किया जा रहा है। वहीं कुछ एग्जिट पोल कांग्रेस को भी आगे बता रहे हैं। दस में से सात एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी को राहत दे रहे हैं तो वहीं तीन नतीजे कांग्रेस को सुकून दे रहे हैं। इस बीच यह भी स्पष्ट किया जा रहा है कि राजस्थान में इकतरफा बहुमत वाली सरकार आने की संभावना न्यून हैं। हालांकि तीन बीजेपी ब्रांड चैनल मजबूत बहुमत के साथ बीजेपी के सत्ता में आने के आंकड़े भी दे रहे हैं।
हालांकि इस मैनेज्ड युग में बुद्धिजीवियों के लिए यह एग्जिट पोल के नतीजे भी सनसनी से ज्यादा कुछ नहीं है। लेकिन भोली जनता इन नतीजों से काफी प्रभावित लग रही है।
विश्लेषकों की मानें तो इस बार वोटर काफी साइलेंट रहा है तो अंदरूनी उठापटक भी खूब हुई है। ऐसे में नतीजे चौंकाने वाले भी आ सकते हैं। बहरहाल, सरकार जोड़-तोड़ की बनने की संभावनाएं अधिक है। हालांकि सत्ता पाने में सफलता बीजेपी को ही मिलती लग रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी बहुमत को मात्र छू पाएगी और सत्ता में आ जाएगी। वहीं दूसरा बड़ा सवाल यह भी चल रहा है कि सीएम कौन बनेगा। कांग्रेस के सत्ता में आने की स्थिति में तो सीएम का चेहरा साफ है। स्पष्ट है कि अशोक गहलोत ही सीएम बनेंगे। लेकिन असमंजस ओर चर्चाएं तो बीजेपी आए सीएम फेस को लेकर ही गर्म रही है। जोड़-तोड़ व बहुमत को छूने मात्र वाली सरकार आने की स्थिति में वसुंधरा राजे के ही सीएम बनने की संभावनाएं लग रही है। हालांकि बीजेपी का एक धड़ा इस बार सीएम बदलने के दावे भी करता नजर आ रहा है। लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि राजे का पत्ता साफ करने के लिए बीजेपी को कम से कम 125 सीटें चाहिए। ख़ैर जो भी हो, 3 दिसंबर अब बेहद नजदीक है।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM