26 November 2023 12:08 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतदान के प्रति बीकानेर की जनता का रुझान मिलाजुला सा रहा। कई मतदान केंद्रों पर देर रात दस बजे तक वोटिंग होती रही। इतनी देर होने का कारण मतदान के अंतिम समय 6 बजे से ठीक पहले मतदाताओं का हुकुम उमड़ना भी रहा।
चुनाव आयोग की अधिकृत सूचना के अनुसार बीकानेर की सात विधानसभाओं में मतदान का औसत प्रतिशत 74.10 प्रतिशत रहा।
विधानसभावार बात करें तो मतदान के मामले में कोलायत ने बाजी मार ली। सुबह पहले चरण में पिछड़ा हुआ कोलायत मतदान समाप्ति तक लगातार आगे रहा। यहां 78 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। वहीं दूसरे नंबर पर लूणकरणसर रहा। यहां के 75.12 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अधिकार का प्रयोग किया। बीकानेर पश्चिम 75.01 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर, श्रीडूंगरगढ़ 74.88 प्रतिशत के साथ चार नंबर पर, नोखा 74.66 प्रतिशत के साथ पांच नंबर पर, खाजूवाला 74 प्रतिशत के साथ छ: नंबर पर रहा। तो वहीं मतदान के मामले में बीकानेर पूर्व विधानसभा सबसे पिछड़ी हुई साबित हुई। यहां के 66.97 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोटिंग में रूचि दिखाई। यहां के 33.03 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट करने में रुचि नहीं दिखाई। वहीं पूरे बीकानेर जिले की बात करें तो यहां के 25.90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में रूचि नहीं दिखाई। संख्या के लिहाज से बात करें तो बीकानेर की सातों विधानसभाओं में कुल 17 लाख 86 हजार 50 मतदाता हैं, जिनमें से 13 लाख 23 हजार 463.05 मतदाताओं ने ही वोट किया। वहीं 4 लाख 62 हजार 286.95 मतदाताओं ने वोट देने में कोई रूचि नहीं दिखाई।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM