15 January 2026 06:38 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 19 नवंबर 2025 को राजस्थान के सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित हुए घूमर महोत्सव को लेकर राजस्थान सरकार व प्रतिभागी ग्रुप संचालकों की प्रतिष्ठा दांव पर लग रही है। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा व अजमेर में पर्यटन विभाग के बैनर तले घूमर महोत्सव आयोजित हुआ था। इस महोत्सव में घूमर प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न समूहों ने हिस्सा लिया। हालांकि एकल नृत्यांगनाओं के लिए प्रतियोगिता नहीं थी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले के मुख्य विजेता ग्रुप को 50 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रस्तावित थी। वहीं 4-5 अन्य श्रेणियों में विजेता बनने वाले ग्रुपों को 11-11 हजार रूपए पुरस्कार राशि प्रस्तावित थी। इसी तरह सभी प्रतिभागी समूहों को 10-10 हजार रूपए मानदेय प्रस्तावित था। वहीं समूह के समस्त सदस्यों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देने की बात कही गई थी।
-संस्था संचालकों की प्रतिष्ठा हो रही धूमिल, युवतियां-महिलाएं बना रही बातें: पर्यटन विभाग की ढ़िलाई की वजह से घूमर महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाली संस्थाओं/समूहों की प्रतिष्ठा दांव पर लग गई है। अंदरखाने, कुछ एक प्रतिभागी युवतियां व महिलाएं ग्रुप संचालकों पर पैसे ना देने और हजम करने का आरोप लगा रही है। संस्था अथवा ग्रुप संचालकों की मेहनत बेवजह खराब हो गई है। ग्रुप संचालकों को मिला तो कुछ नहीं ऊपर से आरोप लग रहे हैं वो अलग।
-सर्टिफिकेट कौन देगा: पर्यटन विभाग ने अपने कमिटमेंट के अनुसार सर्टिफिकेट नहीं दिए। केवल ग्रुप के नाम से एक सर्टिफिकेट जारी किया, वह भी डिजिटल। महोत्सव में इतना पैसा खर्च किया गया, फिर महोत्सव की शान रही प्रतिभागी युवतियों व महिलाओं को सर्टिफिकेट तक नहीं दे पाए। पर्यटन विभाग बीकानेर के उप निदेशक अनिल राठौड़ से जब पूछा गया तो उन्होंने सर्टिफिकेट का जिम्मा भी ग्रुप संचालकों पर डाल दिया। वहीं मानदेय व पुरस्कार राशि को लेकर कहा गया कि ऊपर से अभी तक बजट आया नहीं है।
हालांकि यह बात सही भी है, क्योंकि बीकानेर ही नहीं जयपुर व जोधपुर में भी अभी तक किसी ग्रुप को कुछ नहीं मिला है।
-भविष्य में जुड़ना बंद कर देगी संस्थाएं: अगर सरकार का आयोजनों के बाद ऐसा ही ढ़ीला रवैया रहा तो भविष्य में होने वाले सरकारी आयोजनों में संस्थाएं प्रतिभागिता नहीं करेगी। अब देखना यह है कि सरकार राजस्थान की बहन बेटियों का पैसा कितने दिनों में देती है।
RELATED ARTICLES
19 September 2020 09:48 PM
