24 January 2026 02:41 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। चार वर्षों से फरार चल रहे दस हजार के ईनामी तस्कर को बज्जू पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी की पहचान वार्ड नंबर 9, हिजरावां कलां, सदर थाना क्षेत्र, फतेहाबाद, हरियाणा निवासी 50 वर्षीय करनैल सिंह उर्फ मेम्बर पुत्र जुगलाल उर्फ जुगल सिंह बताई जा रही है। बज्जू पुलिस के अनुसार 8 नवंबर 2021 को तत्कालीन थानाधिकारी बलवंत राम मय टीम ने इंदिरा गांधी मुख्य नहर आरडी 931 चौराहे पर नाकाबंदी के दौरान हरियाणा नंबर की एक स्विफ्ट डिजायर रुकवाई थी। कार नंबर एच आर 29 एसी 9183 की तलाशी में 22 किलोग्राम डोडा मिला। पुलिस ने पंजाब निवासी चालक हरविंद्रसिंह पुत्र दर्शन सिंह रायसिख व चालक के पास वाली सीट पर बैठी पंजाब निवासी चरणजीत कौर पत्नी अमरीकसिंह जटसिख को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पीछे की सीट पर बैठा करनैल सिंह पुलिस के हाथों से बच निकला।
आरोपी करनैल सिंह पर एसपी बीकानेर ने दस हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। अब बज्जू थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर मर पुलिस टीम ने करनैल सिंह को उसी के गांव हिजरावां कलां से गिरफ्तार कर लिया है। जगदीश प्रसाद मय टीम ने करनैल सिंह की तलाश हेतु अथक प्रयास किए। इस कार्रवाई में कांस्टेबल रामकुमार विश्नोई व कांस्टेबल रामेश्वर लाल विश्नोई थानाधिकारी की टीम में शामिल थे।
RELATED ARTICLES
