17 January 2026 03:34 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशा तस्करी के खिलाफ बीकानेर की सदर पुलिस ने ऐतिहासिक कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एमडी तस्कर भुट्टों का बास निवासी 45 वर्षीय रसीद उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से 17 लाख 5 हजार 444 रूपए नकदी सहित 5.29 ग्राम एमडी बरामद की गई है। दरअसल, सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार का कहना है कि बीकानेर में सबसे पहले एमडी लाने वाला रसीद उर्फ लाला ही था। ऐसे में यह ऐतिहासिक कार्रवाई है।
पता चला है कि आरोपी सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह हत्या के मामले में भी आरोपी रह चुका है। इस मामले में बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। लेकिन गज़ब बात यह है कि हिस्ट्रीशीटर रसीद के खिलाफ एनडीपीएस का यह पहला मुकदमा है। पहले से सिर्फ मारपीट आदि के मुकदमें हैं।
सवाल यह है कि बीकानेर में एमडी लाने वाला यह तस्कर अब तक पुलिस की पकड़ में कैसे नहीं आया। हालांकि सुरेंद्र पचार का कहना है कि वह पहले टर्म में जब सदर थानाधिकारी थे, तभी से रसीद को पकड़ने के प्रयास जारी थे।
रसीद एमडी का होलसेलर बताया जाता है। बरामद 17 लाख से अधिक की राशि भी एमडी की विक्रय राशि है। बताया जा रहा है कि आरोपी फलौदी से एमडी लाता है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में सीओ सदर अनुष्ठा कालिया व सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में की गई है।
RELATED ARTICLES
