21 January 2026 11:26 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लूणकरणसर से दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आ रही है। लूणकरणसर थाना क्षेत्र के कालवास गांव में पति ने पत्नी के हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। मृतकों की पहचान 60 वर्षीय धनपत बावरी व जीतो बावरी बताई जा रही है। घटना देर रात के बाद की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर पर दोनों पति पत्नी ही थे। मृतकों के पुत्र परिवार सहित दो किलोमीटर दूर खेत पर थे। सुबह धनपत का पौत्र मोबाइल चार्ज लगाने घर आया तब दादा घर के आगे फांसी लटके मिले, वहीं दादी घर के अंदर लहुलुहान मिली।
थानाधिकारी गणेश विश्नोई ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या के बाद आत्महत्या का लग रहा है। ख़बर लिखे जाने तक एफ एस एल टीम का इंतजार किया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि घर पर बुजुर्ग दंपति ही रहते थे। पौत्र व परिवार के अन्य सदस्य खेत में रहते हैं। परिवार काश्तकार है।
धनपत की पत्नी जीतो का लहुलुहान शव मिला है। उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। वहीं धनपत छत्त के नाले से फांसी झूलता मिला। प्रथमदृष्टया माना जा रहा है कि उसने छत्त पर जाकर बाहर की ओर निकले नाले से रस्सी बांधी होगी। फिर फंदा बनाकर गला उसे डाला और छत्त से नीचे कूदा होगा।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर मृतकों के पुत्र व ग्रामीण इकट्ठा हैं। मामले की जांच के बाद पूरी कहानी स्पष्ट हो पाएगी।
RELATED ARTICLES
21 January 2026 11:26 AM
