14 January 2026 10:35 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में मेडिकल नशे की जड़ें बहुत गहराई तक फैल चुकी है। हालात यह है कि मेडिकल नशा खरीदना रोजमर्रा की वस्तुओं से भी आसान हो गया है। बीकानेर में मेडिकल नशा अब 24 घंटे मिलने लगा है। मेडिकल नशे के अधिकतर ठिकाने भुट्टों के बास व विश्नोई बास में है। इन सब मादक पदार्थों में सबसे ख़तरनाक है एमडी।
सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों के बास में बुधवार अल-सुबह एएनटीएफ ने छापेमारी करते हुए एमडी व नशे के विक्रय से प्राप्त राशि सहित एक महिला तस्कर को धरदबोचा। महिला तस्कर की पहचान 40 वर्षीय सुगरा उर्फ सुगना पत्नी शहजाद अली के रूप में हुई है। एएनटीएफ को सुगना के घर से 27.20 ग्राम एमडी, चार लाख सोलह हजार तीस रूपए व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
-24 घंटे चलती है एमडी की दुकान, घुसने का नहीं कोई रास्ता: भुट्टों के बास के इस ठिकाने पर 24 घंटे एमडी मिलता है। सभी दरवाजे व खिड़कियां बंद रहती है। एक दरवाजे पर हाथ डालने जितनी ही जगह है। ग्राहक को हाथ डालकर पैसे देने हैं, वापिस पैसे की जगह एमडी की पुड़िया मिल जाएगी। सुगना के साथ सुगना का पति व पुत्र भी यही काम करता है। पुलिस रेड के वक्त सुगना अकेली थी।
एएनटीएफ प्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा व उनकी टीम पिछले 15-16 दिनों से रेकी कर रहे थे। आख़िर आज अल सुबह कार्रवाई को अंजाम दिया गया। घर के अंदर घुसने का कोई रास्ता नहीं था। ऐसे में टीम को आप-पास की छत्तों से होते हुए अंदर घुसने का रास्ता बनाना पड़ा।
इस पूरी कार्रवाई में एएनटीएफ की बीकानेर, श्रीगंगानगर व नागौर टीम के अलावा सदर पुलिस टीम शामिल रही। डॉ स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई।
-एक ग्राम में बनाते हैं तीन पुड़िया, धड़ल्ले से चलता है नशे का धंधा: पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुगना एक ग्राम में तीन पुड़िया बनाती है। एक पुड़िया की कीमत 1000 रूपए तक वसूली जाती है।
ये लोग अधिकतर खुदरा बिक्री करते हैं। 24 घंटे दुकानदारी चलती है। खपत बड़ी है। ऐसे में अब सवाल यह है कि इतना एमडी लाया कहां से जाता है।
-दो नंबर का काम मगर पेमेंट एक नंबर में: चौंकाने वाली बात यह है कि सुगना ने एक स्कैनर भी लगा रखा है। ग्राहक नकद के अलावा स्कैनर से भी पेमेंट कर सकता है। इन तस्करों के हौसले देखिए कि दो नंबर के काम का पैसा भी एक नंबर में ले रहे हैं।
ये रहे टीम में शामिल: आईजी हेमंत शर्मा, एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन, एएसपी चक्रवर्ती सिंह व सीओ सदर अनुष्ठा कालिया के सुपरविजन में प्रभारी एएनटीएफ व सदर थानाधिकारी सुरेंद्र पचार के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर रामकेश मीणा, एएसआई मदनलाल, कान्स्टेबल शब्द अली, भगीरथ, बाबूसिंह, रामरख, इंद्रा व डॉग स्क्वायड प्रभारी रमेश शामिल थे।
RELATED ARTICLES
11 January 2021 12:39 AM
