01 March 2020 05:21 PM
बीती रात चोरी हुई कैम्पर सहित आरोपी लगा हाथ
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर से चोरी हुई कैम्पर गाड़ी नागौर में मिल गई है। थानाधिकारी गुरू भूपेंद्र ने बताया कि सूचना पर हैड कांस्टेबल वेदपाल मय टीम रवाना की गई थी। जिसने नागौर में आरोपी को दबोचते हुए गाड़ी बरामद की है। ख़बर लिखने तक वेदपाल मय टीम नागौर से बीकानेर के लिए रवाना हुई थी।
RELATED ARTICLES