01 November 2023 12:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत, सुझाव, जानकारी इत्यादि के लिए टोल फ्री नंबर 1950 प्रतिदिन 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि नगर विकास न्यास के नवीन भवन के कमरा नंबर 16 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक 24 घंटे कार्य करेगा। नियंत्रण कक्ष तथा कॉल सेंटर में पूछताछ प्रकोष्ठ विधानसभा आम चुनाव के प्रभारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी यक्ष चौधरी को बनाया गया है।
यक्ष चौधरी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, सुझाव के संबंध 0 151- 2944174 पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त टोल फ्री नंबर 1950 पर भी 24 घंटे सूचना और शिकायत दर्ज करवाने की सुविधा उपलब्ध है ।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
16 July 2020 08:16 PM
