22 April 2021 10:13 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना मरीजों को अब जीवनदायिनी गैस यानी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। कलेक्टर नमित मेहता ने हवा से ऑक्सीजन खींचने वाले एक जादुई सिस्टम को हरी झंडी दे दी है। दरअसल, पीबीएम में अब ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीनें लगने वाली है। सत्तर लाख रूपए की लागत से 10 एलपीएम क्षमता के 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदने की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति कलेक्टर नमित मेहता ने दे दी है।
पीबीएम अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही के अनुसार वातावरण की हवा में 20 प्रतिशत ऑक्सीजन होती है। यह कन्संट्रेटर मशीन हवा से ऑक्सीजन खींच लेती है। मशीन द्वारा खींची गई ऑक्सीजन सीधे मरीज़ को मिलती है। एक मशीन एक मिनट में दस लीटर ऑक्सीजन बनाती है। इसमें सिलेंडर की आवश्यकता नहीं होती है। बता दें कि सिलेंडर में लिक्विड ऑक्सीजन रिफिल की जाती है। जो बाहर निकलकर हवा के रूप में मरीज़ को मिलती है।
सिरोही के अनुसार यह मशीन बेहतरीन काम करती है। बशर्ते कि बिजली की आपूर्ति होती रहे।
100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर खरीदने में लगने वाले सत्तर लाख रूपए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से दिए जाएंगे। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष कलेक्टर होते हैं। सामग्री खरीदने के लिए पीबीएम अधीक्षक को यह स्वीकृति जारी की गई है। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी बीकानेर इस खरीद की कार्यकारी एजेंसी रहेगी। मेहता ने ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जल्द से जल्द खरीदने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नमित मेहता ने आज ही कहा था कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी को मरने नहीं दिया जाएगा और आज ही इस प्रॉजेक्ट की सारी प्रक्रिया भी पूरी कर दी है। ऐसे में अब कोरोना मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
01 January 2022 05:25 PM
