08 June 2021 12:33 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर मेडिकल कॉलेज से इस वक्त की बड़ी ख़बर सामने आ रही है। मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार के के गोयल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया है। एएसपी रजनीश पूनिया से मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायर का पेमेंट रिलीज करवाने की एवज में गोयल ने पचास हजार रूपए मांगे थे। एसीबी एसपी गगनदीप सिंगला के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनिया मय टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बता दें कि गोयल पहले पीबीएम के लेखाधिकारी पद पर पोस्टेड था। उस समय भी गोयल पर बिल पास करवाने के बदले पैसे मांगने के आरोप लगे थे। कैलाश छंगाणी नाम के एक ठेकेदार ने आत्मदाह की धमकी तक दे डाली थी। एक ऑडियो भी वायरल हुआ। इसी विवाद में राज्य सरकार ने गोयल को एपीओ कर दिया। इसके बाद पुनः मेडिकल कॉलेज में फाइनेंस एडवाइजर के पद पर पोस्टेड किया गया। गोयल के पास इंदिरा गांधी नहर परियोजना के वरिष्ठ लेखाधिकारी का प्रभार भी है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
23 November 2022 07:41 PM
