28 March 2020 06:21 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। समाज विशेष की राक्षसी विद्या को कोरोना बीमारी का जिम्मेदार बताते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करने वाले बाबा के खिलाफ शिकायत की गई है। बाड़मेर के बालोतरा में समदड़ी रोड़ निवासी संत मुकनाराम ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर कहा कि कोरोना बीमारी जैन समाज ने राक्षसी विद्या से पैदा की है। बाबा ने कहा कि यह समाज सदियों से विश्व को बर्बाद करने की साज़िश रच रहे हैं। वहीं जैन समाज इसने राक्षसी कोम बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीकानेर के एडवोकेट अनिल ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए बाबा पर कार्रवाई करने की मांग की है। अनिल ने लिखा है कि ऐसे बाबा या लोग समाज में द्वेष फैला रहे हैं। जैन समाज जो अहिंसा अवतार महावीर का अनुयायी है, जो सदा शांत रहता है, उसके बारे में इस तरह का दुष्प्रचार कर ये बाबा या तो फैमश होना चाहता या समाज और देश की शांतिभंग करना चाहता है। एडवोकेट ने बाड़मेर कलेक्टर सहित डीजी राजस्थान भूपेंद्र सिंह यादव को भी ज्ञापन भेजा है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
24 September 2021 09:39 PM
