31 July 2023 11:31 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली थाने में 25 वर्षीय युवक की हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। मामला रविवार सुबह जेलवैल टंकी के पास मिले शव से जुड़ा है। यह शव 25 वर्षीय भवानी सोनी पुत्र शंकरलाल सोनी का था। मृतक के भाई प्रभुदयाल ने पुलिस को बताया है कि 29 जुलाई की सुबह 4-5 बजे घर आया। उसने दरवाजा खोला, तब उसके सिर पर चोट लगी थी। पूछने पर घबरा गया, कुछ नहीं बताया और जाकर सो गया। फिर 9-10 बजे बाजार जाने का बोल कर घर से निकला। इसके बाद अगले दिन सुबह उन्हें सोशल मीडिया से पता चला कि उसका शव मिला है।
परिवादी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। जानकारी के मुताबिक मृतक भवानी उर्फ भंवरलाल मूलतः मोमासर का है। वह वर्तमान में अपने चार भाइयों व मां आदि के साथ जेलवैल टंकी के पास जेलवैल रोड़ पर किराए के मकान में रहता था। भवानी पहले मीनाकारी का काम करता है, लेकिन बाद में काम बंद हो जाने की वजह से बेरोजगार था।
ख़बर लिखने तक शव का पोस्टमार्टम हुआ नहीं था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उल्लेखनीय है कि भवानी का शव रविवार सुबह पुरानी जेल की जमीन पर टंकी के पास मिला था। उसके हाथों व मुंह पर घाव भी थे। खून भी बहा हुआ था।
RELATED ARTICLES
28 October 2025 05:27 PM
