15 October 2024 11:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे ने युवा पीढ़ी व शहर की हवा में तबाही का जहर घोल दिया है। नशे से एक तरफ युवा अपना शरीर, व्यक्तित्व व अस्तित्व खो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं। एक आकलन के अनुसार शहर में हो रही अधिकतर चोरियां नशे की हालत में अथवा नशे की वजह से की जा रही है।
अब पुलिस ने उस बोलेरो चोर को धर दबोचा है जिसे पांच दिन पहले किराड़ूओं की गली में आमजन द्वारा पीटा गया था। आरोपी की पहचान नाईयों का मोहल्ला, चांडासर, गजनेर थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय पवन पुत्र राधेश्याम नाई के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार आरोपी पवन ने झंवरों के चौक निवासी धीरज कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार किराडू की बोलेरो घर के आगे से चुरा ली थी। आरोपी ने बोलेरो संकरी गलियों में फंसा ली। जहां जनता को चोरी की आशंका लगी। जनता ने पवन की धुनाई कर डाली। हालांकि वह बोलेरो सहित भागने में फरार हो गया। फरार आरोपी जैसे ही अपने घर पहुंचा, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।
नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी के अनुसार आरोपी ने बीकानेर व जैसलमेर में पहले भी कई चोरियां की है। उसका आपराधिक रिकॉर्ड मंगवाया गया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले सदर थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल भी चुराई थी। पुलिस बोलेरो के साथ रह मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। पूछताछ में और भी खुलासे होने की आशंका है।
पुलिस के अनुसार आरोपी एमडी सहित कई तरह के मादक पदार्थों का नशा करता है। इसी वजह से चोरी जैसी वारदातें कर रहा है।
आरोपी को पकड़ने वाली थानाधिकारी विक्रम तिवारी मय टीम में हैड कांस्टेबल 03 रणवीर सिंह, हैड कांस्टेबल 3165 शीशराम, कांस्टेबल 980 केशराराम व कांस्टेबल 2085 रामकिशन शामिल थे।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
03 October 2022 10:07 AM
