29 February 2020 10:14 AM
उतरा तू-तड़ाके पर, बोला 'तू नहीं कलेक्टर-मंत्री', सुनें रिकॉर्डिंग
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर नगर निगम के ठेकेदार की धांधली सामने आई है। शनिवार सुबह गंगाशहर के गौतम चौक में ठेकेदार की टीम आवारा पशु उठा रही थी। देखा गया कि टीम द्वारा बडे़ सांड उठाने के बजाय बछड़ों को उठाया जा रहा था। इस पर वहां से गुजर रहे मनीष कुमार व अन्य ने आपत्ति जताई, लेकिन यहां पर टीम द्वारा बदतमीजी की गई। इसके बाद ठेकेदार पूनम पुरोहित को फोन किया गया तो वह तू-तड़ाके पर उतर आया। ठेकेदार ने आम आदमी के अधिकारों पर कुठाराघात करते हुए कॉलर से कहा कि तू कोई कलेक्टर या मंत्री नहीं। उल्लेखनीय है ठेकेदार द्वारा शहर की समस्या बने सांडों को कम उठाया जाता है। आरोप है कि ठेकेदार के लिए बछड़े उठाना आसान रहता है वहीं सांड उठाने में मशक्कत करनी होती है, जबकि भुगतान उसे एक जैसा मिलता है। खबरमंडी न्यूज़ को जब ऑडियो मिला तो रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाया गया, ताकि ठेकेदारों की करतूत आमजन के सामने आ सके। देखें वीडियो--
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
10 July 2021 02:27 PM