10 December 2022 11:47 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं अवसर का लाभ नहीं उठाने वाले आसमां नहीं छूते। इसलिए जब भी अवसर मिले आपको चूकना नहीं चाहिए। राजस्थान से जुड़े गायक गायिकाओं के लिए ख़बरमंडी न्यूज़ बड़ा अवसर लेकर आया है। ख़बरमंडी ने वॉइस ऑफ थार की तलाश शुरू कर दी है। इसके तहत वॉइस ऑफ थार स्टेट लेवल सिंगिंग कॉन्टेस्ट का आगाज किया गया है। राजस्थान से जुड़ा हर व्यक्ति इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना हुनर दिखा सकता है। फिर चाहे वह दुनिया में कहीं भी रहता हो। यह वो मंच है जो आपको वॉइस ऑफ थार का खिताब दिलवा सकता है। इसके साथ ही लाखों रूपयों के पुरस्कार, एल्बम रिकॉर्डिंग के अवसर सहित अन्य बड़े अवसर भी मिलेंगे। वॉइस ऑफ थार एक ऐसा मंच होगा जो आपके सेलिब्रिटी बनने के सपने को साकार करने में मदद करेगा। संगीत में सफलता की यात्रा शुरू करने के लिए आप वॉइस ऑफ थार में तुरंत रजिस्ट्रेशन करवाएं। अधिक जानकारी के लिए आप अपना नाम व शहर का नाम लिखकर 7014330731 पर वाट्सएप मैसेज करें अथवा कॉल करें।
उल्लेखनीय है कि वॉइस ऑफ थार के ब्रांड एंबेसडर बीकानेर जोन के कमिश्नर व प्रसिद्ध आईएएस डॉ नीरज के पवन हैं। वहीं देश के प्रसिद्ध कवि राम भदावर, सोनरूपा विशाल, राजस्थानी कॉमेडियन मुकेश सहित पुलिस, प्रशासन, व्यापारी व समाजसेवियों ने वॉइस ऑफ थार का समर्थन किया है। सभी इसके प्रचार प्रसार में जुटे हैं। आप भी जल्दी करें।
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM
14 December 2022 07:31 PM