05 November 2020 05:54 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर निवासी नरेंद्र सुराणा के घर पर फायरिंग व चौथ वसूली मामले के मुख्य अभियुक्त हरिओम रामावत को गंगाशहर पुलिस ने जयपुर से धर दबोचा है। साथ साथ नयाशहर थाने के फायरिंग प्रकरण का आरोपी जीशान अली भी गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। मामले में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने घटना के 15 दिवस में ही मुख्य अभियुक्त हरिओम सहित सभी नौ अभियुक्त दबोच लिया है। हालांकि आठ अभियुक्तों को पुलिस पांच दिवस के भीतर ही दबोचने में सफल हो गई थी।लेकिन मुख्य आरोपी हरिओम फरार हो गया था। पुलिस लगातार आरोपी को ट्रेस आउट करने के लिए प्रयासरत थी। इसी बीच आरोपी के जयपुर में छिपे होने की सूचना मिली। इस पर भारद्वाज ने एएसआई ईश्वर सिंह मय टीम को जयपुर भेजा। टीम ने चार दिनों तक करीब पंद्रह ठिकानों पर दबिश दी। बुधवार को आरोपी के सिविल लाइन फाटक के पास स्थित एक रिहायशी अपार्टमेंट में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने तुरंत दबिश। अपार्टमेंट में घुसते ही आरोपी ने दबंग अंदाज में पुलिस से बात की। लेकिन पुलिस ने आरोपी को पहचानते हुए धर दबोचा। वहीं हरिओम के साथ नयाशहर थाने में दर्ज फायरिंग प्रकरण का आरोपी जीशान अली पुत्र मोईनुद्दीन निवासी मुक्ताप्रसाद भी मौजूद था। जिसे भी पुलिस गिरफ्तार कर ले आई। पुलिस के अनुसार 27 वर्षीय हरिओम रामावत पुत्र अशोक कुमार कोलायत के बिचला बास का निवासी है। वहीं गंगाशहर में भी इसके मकान बनाने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इसका पिता प्रिंसिपल है मगर यह छोटी उम्र में ही अपराधों में लिप्त होने लगा। अब यह पैसे वाले लोगों से वसूली का काम करने लगा है। इसने अपने साथ बहुत सारे लड़कों की गैंग बना रखी है। पुलिस के अनुसार हरिओम अलग अलग थानों में दर्ज आठ मुकदमों में पुलिस जांच में दोषी पाया जा चुका है। जिसका कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। वहीं नौंवे मुकदमें में भी आरोपी का चालान तैयार है। हाल ही में आरोपी की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है।
इन थानों में दर्ज मुकदमों में अब तक चालान हो चुका है।
1-मुकदमा नंबर 87/18 धारा 307, 341, 341, 147, 148 ,149 भादंसं व 27 आर्म्स एक्ट, थाना सदर बीकानेर।
2- मुकदमा नंबर 180/19 धारा 392 व 34 भादंसं, बीकानेर।
3- मुकदमा नंबर 66/19 धारा 336,34,307 भादंसं व 27 आर्म्स एक्ट, बीकानेर।
4-मुकदमा नंबर 150/19 धारा 307,386,336 भादंसं व 3/25,27 आर्म्स एक्ट, थाना गंगाशहर, बीकानेर।
5-मुकदमा नंबर 7/19 धारा 427,341,323 भादंसं थाना कोलायत, बीकानेर।
6-मुकदमा नंबर 86/15 395,427 भादंसं थाना गजनेर, बीकानेर।
7-मुकदमा नंबर 68/17 धारा 458,323,365,506,394 व 34 भादंसं, थाना सायला, जालौर।
8-मुकदमा नंबर 83/15 धारा 392,395 व 34 भादंसं थाना गजनेर, बीकानेर।
इसके अतिरिक्त नौवें मुकदमें अब गंगाशहर पुलिस आरोपी को दबोचा है।
उल्लेखनीय है कि मामले में थानाधिकारी आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रहलाद सिंह कृष्णियां के निर्देशानुसार एएसपी पवन कुमार मीणा, सीओ सदर पवन भदौरिया के सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व वाली टीम ने इस मामले के नौ मुल्जिमों के अलावा नयाशहर थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग प्रकरण के एक आरोपी को भी धर दबोचा है। पंद्रह दिवस में सभी मुल्जिमों को दबोचकर पुलिस ने चालान तैयार कर लिया है। भारद्वाज की टीम में थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा, उनि गंगाशहर भोलाराम, एएसआई ईश्वर सिंह, एचसी महावीर सिंह, एचसी साईबर सैल दीपक यादव, कानि गैनाराम, कानि श्रवणराम, कानि कृष्णा, कानि दिलीप सिंह, कानि हरेंद्र व कानि वासुदेव नयाशहर थाना शामिल थे। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
05 December 2024 02:50 PM