19 March 2023 03:39 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के सूर सागर तालाब में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक गणगौर महोत्सव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आज शाम 5:30 बजे गणगौर का रूप धारण कर युवतियां व महिलाएं कैटवॉक करेंगी। आयोजक ख़बरमंडी न्यूज़ के रोशन बाफना ने बताया कि जूनागढ़ के सामने स्थित सूर सागर के तालाब में स्टेज बना है। यहां पर मिस एंड मिसेज गणगौर राजस्थान 2023 प्रतियोगिता के लिए युवतियां व महिलाएं गणगौर के साथ रैंप वॉक करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त नीरज के पवन होंगे। वहीं आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी तेजस्वनी गौतम सहित पुलिस, प्रशासन व समाज की हस्तियां मौजूद रहेंगी। 
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवतियों व महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। आप भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बन सकते हैं। एंट्री बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।
RELATED ARTICLES
 
        				24 September 2020 06:39 PM
 
           
 
          