10 October 2023 02:37 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बस चालकों की मनमर्जी से आमजन हर दिन परेशान हो रहा है। हर दिन उसका समय खराब हो रहा है। कुछ ऐसा ही गंगाशहर के जैन कॉलेज बस स्टॉप पर हर रोज देखने को मिलता है। यहां बसें सवारियों के चक्कर में प्रतिस्पर्धा करती है। दिन में कई बार रास्ता ब्लॉक कर दिया जाता है। जैन कॉलेज व पांच नंबर रोड़ से गंगाशहर की तरफ लौट रहे राहगीरों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार चार चार बसें एक साथ चौराहे के बीचों बीच खड़ी हो जाती है। ऐसे में दोनों तरफ के रास्ते पर जाम लग जाता है।
हम पिछले कई दिनों से इस समस्या पर नज़र बनाए हुए हैं। हर दिन कई बार यही हालात देखने को मिलते हैं। रविवार शाम को भी यही हालात दिखे। यहां मिलन ट्रेवल्स, शर्मा ट्रेवल्स व रोडवेज की बसों ने चौराहे से लेकर पांच नंबर रोड़ की एंट्रेस को जाम कर रखा था। इन बसों की वजह से कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से एंबुलेंस का आना-जाना भी रहता है। कभी जाम की वजह से एंबुलेंस मरीज को लेने समय पर नहीं पहुंच पाएगी या उसे अस्पताल नहीं पहुंचा पाएगी। इसके अतिरिक्त भी इन बसों की वजह से रोज लोगों का समय खराब होता है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन बसों के चालक कंडक्टर मनमर्जी इस हद तक करते हैं कि ज़ोर ज़ोर से बज रहे हॉर्न व आवाज़ों को भी अनसुना कर सवारियां लेते रहते हैं।
इनकी तानाशाही का एक कारण सिस्टम द्वारा कार्यवाही ना करना भी है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
          
 
          