07 February 2024 11:11 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पाकिस्तान से करोड़ों की हेरोइन मंगवाने के मामले में वांछित आरोपी को खाजूवाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नामजद आरोपी का नाम चक 3 एलएम अनूपगढ़ हाल चक 3बी पक्की, हिन्दूमलकोट थाना क्षेत्र, श्रीगंगानगर निवासी 30 वर्षीय जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र दलीपसिंह रायसिख बताया जा रहा है।
दरअसल, 28 नवंबर 2022 को खाजूवाला के संग्रामपुर पोस्ट के पास बीएसएफ क्षेत्र के खेत से दो किलो हेरोइन बरामद हुई थी। बीएसएफ के कंपनी कमांडर विनोद कुमार मील ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था। आरोपी तब से फरार चल रहा था। उस पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।
अब पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए गए अभियान के तहत आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल शिवराण व सीओ खाजूवाला के सुपरविजन में थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा मय टीम ने आरोपी को पक्की से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में कांस्टेबल विकास 1672 शामिल था। मुकदमें के बाद आरोपी ने अपनी आईडी बदल ली। नया आधार कार्ड बनवाया। पता भी बदल लिया।
RELATED ARTICLES
30 January 2023 07:29 PM