26 January 2024 11:14 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जामसर पुलिस ने 26 जनवरी के दिन अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में 1143 पेटी शराब मिली। जिसमें कुल 13716 बोतलें शराब पाईं गईं। वहीं ट्रक चालक चादर वाकलसर, रामसर थाना क्षेत्र, बाड़मेर निवासी 36 वर्षीय बालाराम जाट पुत्र उम्मेदाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी को थानाधिकारी इंद्र कुमार मय जाब्ता गश्त पर था। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक पकड़ा गया। ट्रक श्रीगंगानगर की तरफ से आ रहा था। यह शराब पंजाब से लाई गई थी व गुजरात सप्लाई की जानी थी। बता दें कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है। इसके बावजूद वहां धड़ल्ले से शराब की बिक्री होती है। कुछ समय पहले पुलिस ने ट्रेन से गुजरात जाकर शराब सप्लाई करने वालों को पकड़ा था। अब फिर यह ट्रक पकड़ा गया है। आम चर्चा है कि गुजरात में फास्ट फूड की तरह अवैध शराब की डोर डिलीवरी तक होती है। पुलिस ने ट्रक व शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 1950 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
RELATED ARTICLES
11 September 2024 11:44 AM