25 April 2020 01:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जेल में जेसी काट रहे चोरी के आरोपी को जमानत के बाद नयी परेशानी खड़ी हो गई है। बलजीत सिंह पुत्र रामसिंह जसरासर थाना क्षेत्र के एक चोरी प्रकरण में केंद्रीय कारागार में न्यायिक अभिरक्षा के तहत बंद था। अधिवक्ता अनिल सोनी ने बताया कि कोर्ट ने जमानत स्वीकार करते हुए बलजीत को रिहा कर दिया। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद अब नयी समस्या खड़ी हो गई है। आरोपी बलजीत हरियाणा के फतेहाबाद की मोहम्मद पुर रोही का निवासी है, बीकानेर में उसके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। वहीं कोई मदद भी नहीं मिल रही है। बीकानेर जेल से रिहा होकर बाहर आ रहे नागरिकों के लिए मानवीय आधार पर कोई व्यवस्था की मांग अधिवक्ता अनिल ने की है। सोनी का कहना है कि उनके मुवक्किल को हरियाणा भिजवाने की व्यवस्था की जाए अथवा यहां पर कोई व्यवस्था की जाए। वहीं आरोपी बलजीत ने भी मदद की अपील की है , देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
12 January 2022 10:00 AM
