22 September 2021 10:49 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बिजली के पोल से करंट लगने से तीन गौवंश की मौत हो गई। मामला रानी बाज़ार चोपड़ा कटला के पीछे के क्षेत्र का है। घटना अल सुबह की बताई जा रही है। यहां एक लोहे के बिजली पोल से करंट लगने से यह घटना हुई है। तीनों मृत गौवंश सांड थे। घटना से लोग आक्रोशित हो गए। पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बजरंग दल संभाग संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत, युधिष्ठिर सिंह भाटी, उप महापौर राजेंद्र पंवार सहित बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा मय पुलिस जाब्ता पहुंचा। बिजली कंपनी के अधिकारी अर्पण दत्ता को मौके पर बुलाया गया है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पोल के तारों से स्पार्किंग हो रही थी। एक दिन पहले ही शिकायत कर दी थी, मगर समाधान नहीं हुआ। यहां लगी रोड़ लाइट का स्विच भी इसी पोल पर लगा है, जिसे एक व्यक्ति रोज बंद और चालू करता है। सुबह लाइट बंद करने के समय से पहले ही गौवंश करंट की चपेट में आ गया। गौवंश चपेट में नहीं आता तो वह व्यक्ति चपेट में आ जाता। यहां करीब दस बिजली पोल है तथा सभी लोहे के हैं, इसी वजह से करंट का खतरा भी अधिक है। मोहित बोथरा से मिली जानकारी के अनुसार वार्ता में तीन बिजली पोल अभी तुरंत ही बदलने का आश्वासन दिया गया है, वहीं शेष बिजली पोल अगले 2-3 दिन में बदल दिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त तीनों गौवंश की मौत पर गौशाला को मुआवजे की मांग की गई। कंपनी ने गौशाला को 75 हजार रूपए मुआवजा देने पर सहमति जताई है। दुर्गासिंह ने बताया कि जेईएन जेडी भट्टाचार्य का तबादला भी शाम तक कर दिया जाएगा। वहीं पूरे शहर के ट्रांसफार्मरों की फेंसिंग करवाई जाएगी। वहीं लोहे के पोल भी बदले जाएंगे। का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
06 May 2020 09:38 PM