06 December 2023 11:39 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
गुरूवार को जयपुर व गोगामेड़ी में होंगे सुखदेव सिंह के अंतिम दर्शन
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में पुलिस के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन पर विराम लग गया है। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने धरना खत्म कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने का लिखित आश्वासन दिया है। वहीं श्यामनगर थानाधिकारी सहित पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रात को ही होगा। गुरूवार सुबह सात बजे से शव को अंतिम दर्शन हेतु जयपुर के राजपूत भवन में रखा जाएगा। अंतिम दर्शन का कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा। फिर उनके शव को उनके पैतृक गांव गोगामेड़ी ले जाया जाएगा। रास्ते में भी लोग जगह जगह श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।इसके बाद गोगामेड़ी में अंतिम दर्शन होंगे, तत्पश्चात अंतिम विदाई दी जाएगी। 10 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में श्रद्धांजलि दी जाएगी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          