24 September 2022 11:49 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जैन कॉलेज ग्राउंड में चल रहे वर्धमान ट्रेड फेयर के स्टॉल नंबर 45 में बीकानेर काफी रूचि दिखा रहा है। स्टॉल नंबर 45 चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का है। आज तीसरे दिन भी शहर की हस्तियों ने चंद्रकला ब्रोकिंग के काउंटर में शिरकत की। चंद्रकला ब्रोकिंग के सुमति सुराणा ने बताया कि इस दौरान पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह, समाजसेवी पुखराज चोपड़ा, सीए सोहन लाल बैद, प्रोफेसर बीएम खत्री, डॉ जेठमल मरोठी, डॉ जतन लाल बाफना, समाजसेवी चंपालाल डागा, किशन लाल बोथरा, ललित बोथरा, मोहम्मद यासीन, अशोक सिपानी सहित जैन यूथ क्लब के सदस्यों ने चंद्रकला ब्रोकिंग की पॉलिसीज के बारे में जाना। शहर की इन हस्तियों ने चंद्रकला ब्रोकिंग की समस्त सर्विसेज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चंद्रकला ब्रोकिंग को प्रतिष्ठित ब्रोकिंग हाउस बताया।
चंद्रकला ब्रोकिंग के संदीप सुराणा ने बताया कि तीन दिनों में काफी लोग चंद्रकला ब्रोकिंग से जुड़े हैं। लोगों को हमारी कार्यशैली व व्यवहार पसंद आ रहा है। रविवार को ट्रेड फेयर के अंतिम दिन भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि चंद्रकला ब्रोकिंग शेयर बाजार की एक प्रतिष्ठित ब्रोकिंग कंपनी है। यहां डिमेट, इक्विटी, म्यूचल फंड, आईपीओ, एस एल बी, बॉन्ड, कमोडिटी सहित इस क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न सेवाएं दी जाती हैं। इसका हैड ऑफिस गंगाशहर के चोरड़िया चौक में है। वहीं श्रीडूंगरगढ़, कलकत्ता, सूरत, सिलीगुड़ी सहित कई शहरों में भी इसकी शाखाएं हैं। बता दें कि चंद्रकला ब्रोकिंग बीकानेर की एकमात्र सीडीएसएल डीपी व रजिस्टर्ड मैन मेंबर है।
RELATED ARTICLES
19 July 2024 11:53 PM