25 November 2025 10:26 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। स्वार्थ में इंसान इतना पागल हो जाता है कि वह रिश्तों और प्रेम को ही भूल जाता है। इसी पागलपन की वजह से अनगिन रिश्ते व परिवार तबाह हो रहे हैं। नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र की निवासी राजू देवी जाट की मौत भी ऐसी ही घटना है। राजू देवी की हत्या के मामले में सोपों की ढ़ाणी, पिपलिया, खींवसर निवासी 34 वर्षीय रुघाराम पुत्र शेराराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। रुघाराम मृतका राजू देवी का पति है। मृतका के सगे भाई खेड़ापा, जोधपुर निवासी 20 वर्षीय खेराजराम पुत्र चूनाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया था।
परिवादी ने पुलिस को बताया था कि वह जब बच्चा था उसी वक्त उसके पिता की मौत हो गई थी। उसके बड़े पिता ने ही उसे व उसकी बहनों को पालकर बड़ा किया। बड़े पापा ने 10 साल पहले राजू की शादी भी हैसियत के अनुसार अच्छी की। उसे सोने चांदी के आभूषण व नकदी भी दिया।
राजू देवी ने वो बच्चों को भी जन्म दिया। आरोप है कि रुघाराम व उसकी मां ने राजू देवी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 14 नवंबर को राजू देवी की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
बता दें कि नागौर एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में सीआई रामनारायण भंवरिया मय टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एचसी इंद्रसिंह 47, एचसी प्रकाशराम 911, एचसी सोहनराम 2023, कांस्टेबल रामदेव 06, कांस्टेबल प्रेमराज 1817, कांस्टेबल हेमाराम 516 व कांस्टेबल गुट्टू देवी 655 आदि शामिल थे।
RELATED ARTICLES
