08 September 2022 03:37 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर।(पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) पिछले कुछ दिनों से चोरों के आतंक से ग्रस्त गंगाशहर के लिए चिंताजनक ख़बर है। बीती रात गंगाशहर में तीन संदिग्ध युवक स्पॉट हुए हैं। बात गंगाशहर की अरुणोदय विद्या मंदिर के पास की है। जहां रात 1 बजकर 2 मिनट पर तीन नकाबपोश युवक स्पॉट हुए हैं। ये युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। आसपास के लोगों का दावा है कि यह चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे। तीनों ने अपना मुंह अच्छी तरह से ढंक रखा था। तीनों की अनुमानित उम्र 20-25 वर्ष मानी जा रही है। तीनों युवक गली से अरुणोदय वाली चौड़ी गली में आए। कुछ पल इधर उधर देखते और घूमते रहे। फिर चोपड़ा स्कूल की तरफ रोड़ पर निकल गए।
उल्लेखनीय है कि पिछली 29 तारीख़ को इसी क्षेत्र के चार घरों में चोरियां हुई। इसके बाद भी चोपड़ा बाड़ी व मैन बाजार से बाइक चोरी की वारदातें हुई। मैन बाजार से बाइक चोरी करने के मामले में भी चार लोग शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से दो ने बाइक उठाने का काम किया, वहीं एक बाइक में अन्य दो रैकी कर रहे थे। आशंका है कि कोई गिरोह गंगाशहर में सक्रिय हैं। गौतम चौक क्षेत्र में हुई चोरियों में स्थानीय युवक भी शामिल हो सकता है। चोरों से गंगाशहर भयभीत है। यहां तक कि लोग गलियों में वाहन खड़े करता हुए भी डर रहे हैं। दूसरी तरफ पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थानाधिकारी के नेतृत्व में टीमें चोरों की तलाश में लगी है मगर अब तक चोरों को पकड़ नहीं पाई है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
