17 March 2020 12:57 PM
देखें किसको कहां लगाया
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बारह पुलिस निरीक्षकों के तबादला व पदस्थापन आदेश जारी कर दिए हैं। सूची में अशोक विश्नोई को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र से साईबर सैल रेंज कार्यालय, रमेश सर्वटा को अभय कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से साईबर सैल कार्यालय हाजा, ईश्वरानंद को अभय कमांड, रमेश कुमार को एससी एसटी सैल, विकास विश्नोई प्रभारी मानव तस्करी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ, ऋषिराज सिंह को चल यातायात, किशन सिंह को प्रभारी मानव तस्करी से प्रभारी महिला पेट्रोलिंग यूनिट, भवानी सिंह को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट, धन्ने सिंह को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र, नरेश कुमार को रेंज कार्यालय, जितेन्द्र कुमार स्वामी को पुलिस परामर्श व सहायता केंद्र व रामनिवास को महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल में लगाया गया है। देखें सूची
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM