14 February 2022 01:30 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के होटल में सोलर इंजीनियरिंग ने सुसाइड कर ली है। मामला कोटगेट थाना क्षेत्र की जिन्ना रोड़ स्थित ताज होटल का है। यहां ठहरे नूरसर सोलर प्लांट के इंजीनियर 30 वर्षीय मोहनराय ने होटल के कमरे में फांसी लगा ली। थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि आज सुबह मोहन का ड्राईवर उसे लेने पहुंचा तो उसने फोन नहीं उठाया। दरवाजा भी नहीं खोला। ड्राईवर ने दूसरे कमरे में ठहरे मृतक के साथी को फोन कर बुलाया। उससे भी बात नहीं बनी तो होटल स्टाफ ने मास्टर की से दरवाजा खोला। अंदर मोहन फांसी के फंदे से झूल रहा था। सूचना पर कोटगेट पुलिस मौके पर पहुंची। वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी कर आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण की गई। खादिम खिदमतगार सोसायटी के हाजी जाकिर, मोहम्मद कयूम व सोएब ने शव को पीबीएम पहुंचाया। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ने शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। मौके से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
बीती रात मोहन व उसका साथी खाना खाकर अपने अपने कमरे में चले गए थे। उसके बाद सुबह वह मृत मिला। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है को।
RELATED ARTICLES
02 June 2020 02:44 PM