27 May 2020 04:42 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीती रात श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी थाने के पुलिस गार्ड द्वारा खुद को गोली मारने की घटना में अभी तक कुछ साफ नहीं हो पाया है। हालांकि अधिकृत सूत्रों के मुताबिक घायल ने गोली चलने की घटना को एक्सीडेंट बताया है। वहीं सूत्रों का कहना है कि पुलिस जवानों ने घरेलू कारणों से खुद को गोली मार ली। बता दें कि गार्ड के पास खुद की राइफल थी, इसी से गोली चली। जिसके बाद तुरंत उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने कंधे में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया बताते हैं। वहीं अस्पताल के अनुसार वह खतरे से बाहर है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          