05 January 2021 09:26 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले में साइबर ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। लगभग हर दिन देखते ही देखते लोग कंगाल हो रहे हैं, मगर पुलिस व पीड़ित दोनों ही बेबस बने बैठे हैं। गांधी नगर निवासी दीप्ति गोयल के साथ भी तीस हजार रूपए की ठगी हुई है। बीछवाल पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार 4 जनवरी को दीप्ती ने किसी अज्ञात मैसेज अथवा लिंक पर रेस्पॉन्स कर दिया होगा, जिसके बाद उसके बैंक खाते से तीस हजार रूपए डेबिट हो गये। पुलिस ने धारा 420 भादंसं व 66 सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के मिश्रित मामले सामने आ रहे हैं। जिनमें अधिकतर मामलों अज्ञात मैसेज व लिंक को रेस्पॉन्स करने अथवा फोन कॉल पर निजी जानकारी देने से जुड़े हैं। हालांकि ग्राहक की गलती के बिना भी पैसे निकलने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को सावधान रहने की आवश्यकता है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा था कि साइबर ठगी के मामलों में अगर ग्राहक की गलती के बिना खाते से पैसै निकलते हैं तो उसकी जिम्मेदारी बैंक की होगी।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				16 January 2021 11:17 PM
          
 
          