05 June 2020 02:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र बेनीवाल सहित दस लोगों के खिलाफ एडवोकेट के घर गुंडे भेजकर तोड़फोड़ करने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना बीती रात 9:36 बजे की है। एडवोकेट विजय दीक्षित ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया है आरोपियों ने उसे मारने के लिए ये गुंडे भेजे थे। सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक बड़ी गाड़ी रैकी करती हुई दीक्षित के घर को क्रॉस कर डॉ बेनीवाल के घर के आगे रुकी, इसके बाद इस गाड़ी से तीन लड़के उतरकर दीक्षित के घर में घुस गये। इन तीनों के पास लठ दिख रहा है, जिससे इन्होंने दीक्षित के घर में खड़ी कार पर वार किए तथा बाहर खड़ी स्कूटी को भी तोड़ फोड़ डाला। वहीं दीक्षित ने नाबालिग बेटी, पत्नी व उसे लैंगिक व भद्दी गालियां देने का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि कार में चार-पांच गुंडे थे, जिसमें से तीन ही बाहर आए। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी डॉ सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ संजय गोदारा, डॉ गरिमा गोदारा, हंसराज बेनीवाल, विमला बेनीवाल, हेतराम भुकर, रामप्रताप स्वामी, राजेश बेनीवाल, यशपाल गोदारा व शकुंतला बेनीवाल के के खिलाफ धारा 458,509,354 क, 427,120 बी व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 11 व 12 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बता दें विजय दीक्षित व बेनीवाल में पहले से ही विवाद है। वहीं बताते हैं कि हाल ही में बेनीवाल ने दीक्षित को धमकी दे रखी थी।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
