31 October 2022 11:31 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि आपको कभी भी कोई भी मारकाट सकता है। ऐसी ही एक विभत्स वारदात 29 अक्टूबर की दोपहर पंचशती सर्किल स्थित शुभम गार्डन में होने की बात सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार यहां रामपुरा बस्ती लालगढ़ निवासी 35 वर्षीय रामकिशन पुत्र रामप्रकाश पुरोहित के साथ जानवरों की तरह मारपीट की गई है। परिवादी का आरोप है कि वह पारिवारिक न्यायालय में तारीख पेशी भुगत कर स्कूल वैन में जा रहा था। पंचशती सर्किल पर वह बच्चों के लिए टॉफियां लेने उतरा, जैसे ही वापिस वैन में बैठा तभी आरोपी सुरेंद्र, विनय, सुशील, वरुण आचार्य व अशोक ने मिलकर उसे वैन से उतार लिया। उसे पटककर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। वैन का शीशा तोड़ दिया। उसे घसीटकर शुभम गार्डन के अंदर ले गए। आरोप है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया। वरुण आचार्य ने दो कर्मचारियों को उसकी टांगें चौड़ी करने को कहा। कर्मचारियों ने उसकी टांगें चौड़ी की और वरुण आचार्य ने लातों से उसके गुप्तांगों पर मारा। उसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के वक्त कार्यवाहक थानाधिकारी रहे सब इंस्पेक्टर बेगराज मीणा ने परिवादी के साथ गंभीर मारपीट होने की पुष्टि की है। बेगराज मीणा के अनुसार रामकिशन को बुरी तरह पीटा गया है। उसके शरीर पर जगह जगह लीलें जमी हुई है। चोटों के काफी निशान हैं। आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 382, 427 व 143 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। परिवादी के अनुसार उसकी पत्नी भी वारदात में शामिल थी। वह मौके पर मौजूद थीं। उसका उसके साथ तलाक का केस चल रहा है।
दूसरी ओर मामले की जांच में अभी तक किसी तरह की प्रगति नहीं हुई है। यहां तक कि सीसीटीवी फुटेज भी नहीं देखे गए हैं। जांच अधिकारी एएसआई मांगीलाल का कहना है कि जांच अब शुरू करेंगे। उनके अनुसार सीसीटीवी फुटेज की कोई आवश्यकता ही नहीं है।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
02 December 2022 10:01 AM
