23 October 2024 10:38 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं अपराधी चाहे कितना ही दूर हो, पुलिस मन बना ले तो पाताल भी उसे अपनी ओट नहीं दे सकता है। पिछले दिनों बीकानेर के चप्पल-जूता व्यापारी को जान की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले ऑनलाइन दबंग के साथ भी ऐसा हुआ है। विद्वानंद कॉलोनी, चांदनीबाग पुलिस थाना क्षेत्र, पानीपत हरियाणा निवासी 24 वर्षीय साबिर पुत्र शौकीन मलिक को कोटगेट पुलिस ने धर दबोचा है।
थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आरोपी ने रूप चप्पल के मालिक को वाट्सएप कॉल किए। उसे कहा कि दस लाख रुपए दो वरना जान से मार देंगे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने कड़ी मेहनत से आरोपी को हरियाणा से पकड़ा है। उससे पूछताछ जारी है।
आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन, एएसपी सिटी सौरभ तिवारी व सीओ श्रवण दास संत के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोज शर्मा व डीएसटी प्रभारी सत्यनारायण गोदारा के नेतृत्व वाली टीम ने आरोपी को खोज निकाला। टीम में एएसआई दीपक यादव सायबर सैल, कांस्टेबल राम, हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल अमृत लाल व कांस्टेबल अशोक शामिल थे।
RELATED ARTICLES