17 March 2024 04:30 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर कला महोत्सव 2024 का समापन कार्यक्रम ग्रैंड मून लाइट शो के रूप में आज(रविवार) शाम 6:15 बजे से गंगाशहर स्थित जैन पीजी कॉलेज के ग्राउंड में होगा। महोत्सव के समापन कार्यक्रम में मिस एंड मिसेज राजस्थान 2024 कैटवॉक शो आकर्षण का केंद्र रहेगा। पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित म्यूजिक डायरेक्टर अली-गनी बंधु आएंगे। मिस मूमल 2023 गरिमा विजय बीकानेर के कलाकारों की पेंटिंग के साथ कैटवॉक शो करेंगी। जयपुर से आए तबला वादक परमेश्वर लाल कत्थक प्रस्तुति देंगे। गायिका शुभ्रा पारीक फिल्मी एंड फॉक इमोशन्स से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी। जोधपुर से आए अनिल आसोपा मुरली की तानों से माहौल सुरमयी करेंगे। क्लासिकल सिंगर मोईन खान व पंडित पुखराज शर्मा जुगलबंदी करेंगे। वहीं इंडियन फॉक एंड क्लासिकल बीट के विजेता भी प्रस्तुति देंगे।
बता दें कि महोत्सव का समापन कार्यक्रम रविवार शाम 6:15 बजे शुरू हो जाएगा। जो दर्शक राजस्थानी या भारतीय वेशभूषा आदि पहनकर आएंगे, महोत्सव की टीम उनके पास आकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
22 December 2020 02:55 PM
