23 October 2021 11:34 AM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रीट के बाद गंगाशहर पुलिस ने अब पटवारी परीक्षा के नकल गिरोह के गुर्गे को भी दबोच लिया है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि चौधरी कॉलोनी निवासी राजाराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं रीट में नकल गिरोह के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के भतीजे के खिलाफ व्यास कॉलोनी थाने में मुकदमा करवाया गया है। हालांकि तुलछाराम का भतीजा पौरव कालेर हाथ नहीं लग पाया। 
राजाराम से पांच मोबाइल, नकल  डिवाइस, मक्खी सहित अन्य उपकरण बरामद हुए हैं। इस बार नकल चप्पल से करवाने के बजाय तरीका बदल लिया गया है। 
बता दें कि रीट परीक्षा में नकल मामले में पुलिस तुलछाराम की तलाश कर रही है। नकल करवाकर सिस्टम को दीमक की तरह चाट रहा तुलछाराम फरारी के बावजूद अपने भतीजे के माध्यम से नकल करवा रहा है। पटवारी परीक्षा में नकल मामले में राजाराम, तुलछाराम के भतीजे पौरव का गुर्गा है। उल्लेखनीय है कि इस कार्रवाई में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
        				13 August 2020 06:47 PM
          
 
          