14 January 2022 11:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी की सूचना पर एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने एमडीएमए सहित तस्कर को दबोचा है। आरोपी की पहचान फड़ बाजार निवासी 28 वर्षीय इरफान पुत्र लियाकत अली के रूप में हुई है। आरोपी से 44 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार डीएसटी को मिली सूचना पर एसपी योगेश यादव ने एएसपी अमित कुमार के निर्देशन व सीओ दीपचंद सहारण के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणियां, कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा व कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह मय टीम का गठन किया था। टीम ने आरोपी इरफान के घर दबिश दी। तलाशी में 44 ग्राम एमडीएमए बरामद हुआ। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
एमडीएमए अफीम का परिष्कृत रूप होता है। यह सफेद रंग का दानेदार नशीला पदार्थ मंहगा नशा है, जिसका बाजार भाव दो हजार रूपए प्रति ग्राम बताया जा रहा है। इस नशे के चंगुल में फंसकर युवा बर्बाद हो रहे हैं। डीएसटी की सूचना पर सदर पुलिस ने भी 30 ग्राम एमडीएमए के साथ गुलफाम नाम के युवक को दबोचा। फड़बाजार निवासी इस युवक को पुलिस लाइन के पास से दबोचा गया।
उल्लेखनीय है कि कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के एएसआई रामकरण सिंह, साईबर सैल हैड कांस्टेबल दीपक यादव, एचसी अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल सवाई सिंह, महिला टीम शक्ति गुड्डी, विद्या, कांस्टेबल चंद्रप्रकाश, कोटगेट थाने के एएसआई प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबल संतलाल, मुकेश कुमार, महेंद्र कांस्टेबल, अभिमन्यु व डीआर अशोक शामिल रहे।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
