09 July 2020 11:25 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के नये कलेक्टर नमित मेहता ने पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के साथ कर्फ्यू ग्रस्त तीन थाना क्षेत्रों का भ्रमण कर जायजा लिया। गुरूवार रात कर्फ्यू लगने के तुरंत बाद दोनों अधिकारी जायजा लेने निकल पड़े।
उन्होंने इस दौरान पुलिस गस्त के बारे में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने कोटगेट सहित शहरी क्षेत्र के अंदरुनी भाग में स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर सुनीता चौधरी, पुलिस के अधिकारी एवं संबंधित थानाधिकारी साथ रहे। उल्लेखनीय है कलेक्टर की तरह नये एसपी भी कार्यशैली की वजह से चर्चा में हैं। कलेक्टर की मीटिंग में भी एसपी दिखाई देते हैं। वहीं कर्फ्यू आदेश निकालने से एक दिन पहले भी दोनों ने शहर का पैदल भ्रमण कर जायजा लिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी तरह तालमेल व सकारात्मक रवैये से ये दोनों धरातल पर काम करते रहे तो बीकानेर को फायदा होगा।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          