02 April 2025 12:02 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर जिले में बढ़ते नशे के बीच सदर पुलिस ने एमडी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान वार्ड नंबर 3, शेरेरा नापासर निवासी 23 वर्षीय रामनिवास गोदारा पुत्र गोरधन राम जाट व वार्ड नंबर 1, आषेरा नापासर निवासी 21 वर्षीय रामनिवास शर्मा पुत्र कोजाराम शर्मा के रूप में हुई है। सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह के अनुसार आरोपियों से 19.53 ग्राम एमडी पकड़ी गई है।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण को दी गई है।
कार्रवाई सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह मय टीम ने की। टीम में कांस्टेबल प्रहलाद 794, कांस्टेबल बाबूसिंह 1775, कांस्टेबल भागीरथ 716, कांस्टेबल राकेश कुमार 577 व कांस्टेबल रामस्वरूप 2139 शामिल थे।
RELATED ARTICLES