21 September 2021 08:01 PM
-ऑपरेशन राशन घोटाला-2 : रोशन बाफना की रिपोर्ट
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गरीबों के हक के दाने डकारने की बुरी आदत शायद भ्रष्टाचारी राशन डिपो होल्डरों की रग रग में बस गई है। पिछले वर्ष ख़बरमंडी न्यूज़ के ऑपरेशन राशन घोटाला के तहत करीब 21 डिपो होल्डरों के कारनामे उजागर किए गए थे। हालांकि सबूत होने के बावजूद भी डीएसओ यशवंत भाकर द्वारा भ्रष्टाचारी डिपो होल्डरों पर कार्रवाई नहीं की गई, खूब सैटिंग फिटिंग हुई, लेकिन हमने नाक में दम किया तो कुछ निलंबन भी हुए तो कुछ सुधार भी हुआ। मगर डिपो होल्डरों के ये अमानवीय कारनामे अब फिर से शुरू हो चुके हैं।
ताज़ा मामला लूणकरणसर के जेसा का आया है। जहां डिपो होल्डर द्वारा ना सिर्फ जिंदा लोगों के नाम से अवैध रूप से राशन उठाया जा रहा है, बल्कि कई साल पहले दिवंगत हो चुके मृतकों के नाम से भी राशन उठाया जा रहा है। हद तो यह है कि मृतकों के अंगूठे अब भी जिंदा है! चौंकिए मत, यह हम इसलिए कह रहे कि क्योंकि कई मृतकों के बायोमैट्रिक इस्तेमाल कर गेहूं उठाया गया है। यह महज गलती नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया अपराध है।
आरटीआई एक्टिविस्ट ओमप्रकाश सुथार ने इस मामले में थानाधिकारी लूणकरणसर को परिवाद दिया, मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। अब ओमप्रकाश ने आईजी बीकानेर, कलेक्टर बीकानेर व एसपी बीकानेर को परिवाद पेश किया है।
जानकारी के अनुसार जेसा का डिपो रामलाल जांघू चलाता है। उसका मशीन नंबर 26863 है। रिकॉर्ड के अनुसार यह डिपो होल्डर नियमों के खिलाफ जाकर केंद्र सरकार के कर्मचारी केसरी सिंह के परिवार के तीन सदस्यों को 2016 से लगातार गेहूं आवंटित करता आया है। फर्जीवाड़े की कहानी यहीं खत्म नहीं हुई। 28 जनवरी 2018 को केसरी सिंह की मौत हो गई, इसके 13 माह बाद 29 फरवरी 2019 की रात 8 बजकर 43 मिनट पर मृतक केसरी सिंह के बायोमैट्रिक का प्रयोग तक किया गया। मृतक का बायोमैट्रिक प्रयोग कर लगातार तीन बार गेहूं उठाया जा चुका है। सवाल यह है कि मृतक का अंगूठा डिपो होल्डर के पास आया कहां से?
इसके अतिरिक्त बामनवाली की नैना कंवर के मामले में भी ऐसा ही भ्रष्टाचार हो रहा है। नैना कंवर के परिवार में उसकी बेटी व पुत्र सहित तीन सदस्य थे। करीब दो साल पहले बेटी की शादी हो गई, लेकिन गेहूं उठाया जाता रहा। 5 जनवरी 2021 को नैना कंवर की मृत्यु हो चुकी, लेकिन इस डिपो ने नैना की मौत के बाद भी उसे राशन दिया है !
इन दो मामलों के अलावा और भी कई मामले हैं, जिनमें उत्तम देसर के खेताराम की दिसंबर 2019 में मौत होने के बाद भी राशन उठना, उत्तम देसर ग्राम सेवक को नियम विरुद्ध राशन देना, डिपो होल्डर के भाई लक्ष्मण राम व पूर्णाराम के नाम से अधिक राशन उठने का मामला शामिल हैं। बताया जा रहा है डिपो होल्डर के स्वयं के राशन कार्ड से भी अधिक राशन उठा हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह डिपो जेसा के अलावा आसपास के उत्तमदेसर, धीरेरां स्टेशन, साढ़ेवाली आदि गांवों को भी राशन आवंटित करता है।
बता दें कि गंगाशहर थाना क्षेत्र, नयाशहर थाना क्षेत्र, सदर थाना क्षेत्र सहित नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर व कोलायत में भी बड़े स्तर पर राशन घोटाला किया जा रहा है। हम जल्द ही इन भ्रष्टाचारी डिपो होल्डरों के नाम उजागर करेंगे। अगर आपके राशन कार्ड से भी किसी दूसरे ने राशन उठा लिया है तो हमें बताएं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
19 February 2023 10:04 PM