15 June 2023 10:46 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम रासीसर हाल मुक्ताप्रसाद निवासी 21 वर्षीय नौरंग मंडा बताया जा रहा है। मुक्ताप्रसाद सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि घटना बीती रात को हुई। रात को कुछ युवकों ने नौरंग के साथ मारपीट की। बदमाशों ने नौरंग के पैरों पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आज दोपहर उसकी मौत हो गई। अंदेशा है कि आरोपियों की मंशा नौरंग को अपाहिज बनाने की रही होगी। बताया जा रहा है कि पैरों में हुए ताबड़तोड़ प्रहारों से कोई नस कट गई होगी, जो मौत की वजह बनी।
नौरंग की मौत के बाद पुलिस ने अनिल विश्नोई, कैलाश विश्नोई, संजय विश्नोई व रामचंद्र विश्नोई आदि को नामजद कर उनकी तलाश शुरू की। एक संदिग्ध दंतौर में पकड़ा गया बताते हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध की पहचान दंतौर की एक फैक्ट्री के कर्मचारी सुनील के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद ही आगे की पुष्टि होगी।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के अनुसार प्रथमदृष्टया वारदात के पीछे कोई बड़ी वजह नज़र नहीं आई है। एक माह पूर्व मामूली कहासुनी और गाली-गलौच के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। नयाशहर थाने में दोनों पक्षों ने क्रॉस मुकदमें दर्ज करवाए। मृतक नौरंग के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307आईपीसी में मुकदमा दर्ज हुआ। उसमें उसकी गिरफ्तारी हुई। वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया। अनुमान है कि बदला लेने के लिए ही आरोपियों ने बाहर आते ही नौरंग पर हमला बोल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी मुक्ताप्रसाद व रामपुरा के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि दो दिन पूर्व ही नयाशहर थाना क्षेत्र से विभाजित करके मुक्ताप्रसाद थाना शुरू किया गया था। मुक्ताप्रसाद, रामपुरा आदि आपराधिक गतिविधियों के गढ़ मानें जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक नये थाने की पहली एफ आई आर ही हत्या की दर्ज हुई है। हालांकि इससे पहले एक मर्ग दर्ज हुई थी।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
10 August 2020 12:12 PM
