29 October 2023 08:33 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रिद्धि सिद्धि भवन में होने वाले बीकानेर के सबसे बड़े व गरिमापूर्ण करवाचौथ महोत्सव 2023 में पुरस्कारों व उपहारों की बरसात होने वाली है। मैट्रिक्स स्कूल ऑफ आर्ट व पुष्पलक्ष्मी क्लिनिक द्वारा आयोजित यह महोत्सव रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित रिद्धि भवन में रविवार शाम चार बजे शुरू होगा। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। समाजसेविका पुनीता क्वात्रा व ममता सूरज पुरोहित ने भी महोत्सव का पोस्टर प्रमोशन कर समर्थन दिया है।

डांस डायरेक्टर शशिराज गोयल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण करवाचौथ क्वीन 2023 प्रतियोगिता रहेगी। इसमें 18 से 80 वर्ष की महिलाएं प्रतिभागिता कर रही हैं। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित हो रही है, जिसमें कुल पंद्रह प्रतिभागी पुरस्कृत होंगे। इन प्रतिभागियों को करीब 20 तरह के पुरस्कार व उपहार प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त बच्चियों, युवतियों व महिलाओं के लिए हेयरस्टाइल क्वीन, मेंहदी क्वीन, नेल क्वीन, ट्रेडिशनल ड्रेसिंग क्वीन,चूड़ा क्वीन, बिंदिया क्वीन, स्माइल क्वीन, क्यूट स्माइल प्रिंसेज कॉन्टेस्ट होंगे।
डॉ पुष्पा शर्मा ने बताया कि संस्कृति के क्षेत्र में कार्य कर पूरे राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाली मिस मूमल 2023 हमारे करवाचौथ महोत्सव की ब्रांड एम्बेसडर है। यह पूरा आयोजन संस्कृति के संवर्द्धन व संरक्षण हेतु आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में मिस मूमल गरिमा विजय द्वारा एक कल्चरल क्विज गेम भी खिलाया जाएगा। डॉ पुष्पा ने बताया कि पत्रकार व लेखक रोशन बाफना कार्यक्रम का मंच संचालन करेंगे। करवाचौथ क्वीन प्रतियोगिता को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। वहीं बच्चियों व युवतियों में भी अलग अलग कॉन्टेस्ट को लेकर उत्साह है। आठ तरह के कॉन्टेस्ट में ऑन स्पॉट एंट्री भी दी जाएगी मगर करवाचौथ क्वीन में जिन्होंने पहले रजिस्ट्रेशन करवाया है, उन्हीं को एंट्री दी जाएगी। ख़ास बात यह है कि भारतीय त्योंहार करवाचौथ पर आयोजित हो रहा यह कार्यक्रम पूर्णतया सभ्यता व संस्कृति का परिचायक होगा। कार्यक्रम में टीएन ज्वेलर्स, सरस्वती साड़ीज आउटलेट, तोलाराम सियाग, कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, रिद्धि सिद्धि रिसोर्ट, आनंद साउंड्स, अनिल अलंकार फोटोग्राफी, शी ब्यूटी पार्लर, ड्रीम ल्यूमिना अर्थ व व्यवस्था सहयोगी हैं। डांस डायरेक्टर शशिराज गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मिस मूमल गरिमा विजय एक ऐसी थीम पर भी कैटवॉक करेंगी, जो राजस्थान में पहले कभी नहीं हुई। सरप्राइज थीम वाली यह कैटवॉक कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहेगी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
13 November 2021 02:21 PM
