26 August 2025 02:41 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी जिलाध्यक्षों की शक्ति बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं। जयपुर में जिलाध्यक्षों, विधायकों, सांसदों व मंत्रियों के साथ चल रही बैठक में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए जाने की ख़बर है।
ख़बर है कि बीकानेर शहर बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के सुझाव पर अमल करते हुए ब्यूरोक्रेसी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। मांग रखी गई थी कि ब्यूरोक्रेसी जिलाध्यक्षों को विशेष महत्व दे। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों सहित विभागों के समस्त आलाधिकारियों को जिलाध्यक्षों के नंबर सेव रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाध्यक्षों की बात को महत्व देने को भी कहा गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने विधायकों को मंडल स्तर पर संपर्क रखने, मासिक बैठक व भोज आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। सांसद भी जिला कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। ख़बर लिखने तक बैठक चल रही थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          